Natiya Muqabla is a program conducted for the students who are studying at Madrasas for both girls and boys and are not able to deposit their fees for the full year ,so we conduct it to motivate the students and and arrange their fees,books,uniform and everything.
We assure them that there are people who will help you out in your studies,you work hard in all the subjects and give a good name to this country.
Please come forward and help these students by not making them feel that they are needy but by making them feel that they deserve it.you all can inform your friends also program is held at Chinhat,Lucknow.
Our Special Guest :- Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali.
Our Chief Guests :- Maulana Sirajul Haq Noor,Hafiz Kamal Raza(Principal of Madarsa Garib Nawaz),Quazi Fasiurehman(Chief Officer of Waqf Board),Janaab Aziz Siddiqui,Janaab Imraan Khan,Janaab Anwar Alam.
Our Conference was Organised with the Motive for the welfare of the Innocent people who were in Jail and poor and having nobody in their lives so as free them up from Jail,this conference was organised : Minjanib Mohammad Atiq Shah.
Our Conference was organised with the Second Motive for the welfare of the poor childrens those who are unable to earn for repect in their lives so as to connect them with professional studies and they can become Doctor, Engineer etc : Minjanib Mohammad Atiq Shah.
चिनहट स्थित दरगाह मीरा शाह पहलवान का सालाना उर्स कोविड-19 के गाइडलाइनस के तहत संपन्न हुआ.
गरीब कैदियों की रिहाई का इंतजाम कर आना दीन और इंसानियत की खिदमत है मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली :
दुनिया अल्लाह का कुंबा है और इसमें रहने वाला हर इंसान अल्लाह का बंदा है उस की खिदमत बगैर उसका मजहब और उसकी हैसियत देखें करना हर मुसलमान पर फर्ज है यह हमारे रसूल का तरीका है और यही उनकी तालीम है इन बातों का इजहार आज दरगाह मीरा शाह पहलवान चिनहट स्थित दरगाह पर सीरत उन नबी कॉन्फ्रेंस में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर हम गरीब कैदियों को जो सिर्फ 1000 या 2000 रुपयों की बहुत छोटी रकम की वजह से जेलों में कैद हैं उनकी रिहाई नहीं हो पा रही है अगर हम उनके लिए एक फंड बनाकर उनकी रिहाई का इंतजाम करें तो यह दीन की इंसानियत की बड़ी खिदमत होगी इस बात को दरगाह के सज्जादानशीं सैयद अतीक़ शाह ने फौरन कुबूल कर लिया और उस फंड का ऐलान कर दिया मौलाना ने इसकी जिम्मेदारी सैयद आतीक़ शाह और वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद इमरान खान को देते हुए कहा कि अल्लाह आप लोगों की इस काम में मदद करें इस मौके पर मुफ्ती नसरुल्लाह साहब नेअंग्रेज लेखक माइकल हार्ट का जिक्र करते हुए कहा कि उसने मोहम्मद साहब को अपनी लिखी हुई किताब द हंड्रेड (जिसमें उसने दुनिया के अब तक के सौ सबसे कामयाब आदमियों का जिक्र किया है) में पहला नंबर दिया है जबकि वह खुद ईसाइ है लेकिन उसने लिखा कि अगर मैं मोहम्मद साहब को नंबर एक पर ना रखता तो शायद मैं अपनी किताब के साथ इंसाफ ना कर पाता जलसे का आग़ाज़ तिलावते कुरान से हुआ और निजामत ग़ुफरान नसीम साहब ने की सैयद अतीक़ शाह साहब ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया इस जलसे में श्री मुजीब उर रहमान,ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी, जावेद खां,अनवर आलम अज़ीज़सिद्दीकी,आक़िब मेराज, इस्लाम अहमद,सैयद इकबाल,आमिर मुख्तार आदि कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की.
Dargah Hazrat Sayed Shaheed Meera Shah Pahelwan Rahmat ul lah Alayh
Contact no :- 9838546068 Sazzadanasheen Mutwalli Dargah Shareef Syed Atiq Shah.
Below Are Images from Our Gallery you can View.
Below Are Videos from Our Gallery you can View.